Advertisement
मुखिया पर विधवा का अपहरण कर दुष्कर्म का आरोप
सरैया : गोपीनाथपुर दोकड़ा पंचायत के मुखिया बैजू महतो पर अगवा कर दुष्कर्म का आरोप लगा है. इसको लेकर 22 साल की विधवा ने सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें मुखिया बैजू महतो, अजय शर्मा व एक महिला समेत तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. महिला के आवेदन पर धारा 366, […]
सरैया : गोपीनाथपुर दोकड़ा पंचायत के मुखिया बैजू महतो पर अगवा कर दुष्कर्म का आरोप लगा है. इसको लेकर 22 साल की विधवा ने सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें मुखिया बैजू महतो, अजय शर्मा व एक महिला समेत तीन-चार अज्ञात लोगों को आरोपित बनाया गया है. महिला के आवेदन पर धारा 366, 376 व 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता का मंगलवार को मेडिकल कराया जायेगा. वहीं, मुखिया ने अपने ऊपर लगे आरोप को राजनीति से प्रेरित बताया है. उनका कहना है कि जब से वे चुनाव जीते हैं, तब से अब तक लगभग दस मामले दर्ज कराये गये हैं. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला 31 जनवरी की रात करीब आठ बजे शौच के लिए जा रही थी. इस बीच बैजू महतो, अजय शर्मा व तीन-चार अज्ञात लोग हथियार के साथ उसके पास आये. इन लोगों ने उसे जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसके बाद मुजफ्फपुर स्थित शराब की भट्ठी पर ले गये, जहां स्कूल में रसोइया का काम करनेवाली एक महिला पहले से मौजूद थी. वहीं, पर दो दिनों तक उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया गया.
प्राथमिकी में महिला की ओर से कहा गया है कि एक फरवरी की रात करीब आठ बजे आरोपित उसे गाड़ी से लेकर दोकड़ा टूटलाही पुल के पास आये. यहीं पर उसे उतार दिया गया. इसके बाद गाड़ी से मुखिया समेत अन्य आरोपित फरार हो गये. पीड़िता ने अपनी आपबीती जब ग्रामीणों को सुनायी तो गांव के लोगों को गुस्सा बढ़ गया.
इधर, मुखिया बैजू महतो ने बताया कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा, जब मुङो प्राथमिकी की जानकारी मिली, तो मैं पीड़िता के घर गया था, जहां उसके भाई ने बताया कि आपके बारे में कुछ नहीं बोली है. मुखिया ने बताया, 2011 में जब वे मुखिया बने उसके बाद से लगातार उन्हें परेशान किया जा रहा है. अब तक उन पर करीब दस मुकदमा दर्ज कराया गया है. सरैया थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता ने जो आवेदन दिया है, उसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मंगलवार को पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement