सकरा में धूमधाम से निकली महावीरी झंडा जुलूस
फोटो सकरा. प्रखंड के मछही गांव में मंगलवार को महावीर स्थान पर महावीरी मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने महावीर स्थान में पूजा-अर्चना कर ध्वाजारोहण किया. ध्वाजारोहण के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा. मेले में उमड़ी भीड़ का नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी […]
फोटो सकरा. प्रखंड के मछही गांव में मंगलवार को महावीर स्थान पर महावीरी मेला हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने महावीर स्थान में पूजा-अर्चना कर ध्वाजारोहण किया. ध्वाजारोहण के लिए दिन भर लोगों का तांता लगा रहा. मेले में उमड़ी भीड़ का नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ा. भीड़ के कारण सुजावलपुर से मेला स्थल पर करीब दो किलोमीटर तक जाम लग हुआ था. बताया गया कि सैकड़ों वर्षों से महावीर स्थान पर प्रत्येक साल के माघ महीने के अंतिम मंगलवार को ध्वाजारोहण की परंपरा चली आ रही है. जिन श्रद्धालुओं की मनौती पूरी होती है, वे यहां ध्वारोहण करते हैं. महावीर स्थान पर दिन भर हनुमान आराधना का कार्यक्रम व सांस्कृतिक कार्यक्रम का दौर चलता रहा. इधर, मेले में भीड़-भाड़ के कारण दर्जनों बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गये. बाद में आयोजन समिति के लोगों ने माइक पर प्रचार कर उनके परिजनों को सौंपा.