रेलवे ने एक साल में जुर्माने के तौर पर यात्रियों से 321 करोड़ रुपये वसूले
मुजफ्फरपुर. लगातार यात्रियों की बढ़ती संख्या व रेलवे की घटती आय को लेकर पूर्व मध्य रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. दिसंबर 2014 तक बिना टिकट व अनाधिकृत रूप से उच्चतर श्रेणी में यात्रा करने सहित अन्य दंड के लगभग 90 हजार 38 मामले सामने आये. इन से जुर्माने […]
मुजफ्फरपुर. लगातार यात्रियों की बढ़ती संख्या व रेलवे की घटती आय को लेकर पूर्व मध्य रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहा है. दिसंबर 2014 तक बिना टिकट व अनाधिकृत रूप से उच्चतर श्रेणी में यात्रा करने सहित अन्य दंड के लगभग 90 हजार 38 मामले सामने आये. इन से जुर्माने के रूप में 3़21 करोड़ रुपये की वसूली की गयी. पिछले वर्ष इसी अवधि में 83 हजार 99 मामले सामने आये थे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि रेलवे से माल बुकिंग कराने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया गया. इसमें दिसंबर तक बिना बुकिंग माल के 3 लाख 69 हजार मामले सामने आये. इनसे लगभग 2 करोड़ 14 लाख रुपये की वसूली की गयी. पिछले वर्ष इसी अवधि में बिना बुकिंग माल के 3 लाख 19 हजार मामले सामने आये थे. उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में कुल 858 टिकट चेकिंग ड्राइव आयोजित किये गये, जबकि पिछले वर्ष 758 टिकट चेकिंग ड्राइव चलाये गये थे.