निगम कर्मियों की समस्या पर संघ की बैठक कल
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच फरवरी को कर्मचारी संघ की आमसभा का आयोजन किया गया है. इसमें कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने से लेकर रिटायर कर्मियों का बकाया भुगतान, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की सेवा को नियमित करने के साथ-साथ निगम कर्मचारियों की जो भी समस्याएं लंबित हैं, उन पर आम […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर पांच फरवरी को कर्मचारी संघ की आमसभा का आयोजन किया गया है. इसमें कर्मचारियों को छठा वेतनमान देने से लेकर रिटायर कर्मियों का बकाया भुगतान, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों की सेवा को नियमित करने के साथ-साथ निगम कर्मचारियों की जो भी समस्याएं लंबित हैं, उन पर आम सभा में चर्चा होगी. इसकी जानकारी संघ के मंत्री सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. आम सभा में सभी कर्मियों से शामिल होने की अपील की गयी है.