रेमंड शोरूम के मालिक को नोटिस
– शहर में अवैध तरीके से होर्डिंग लगाने पर कार्रवाई – मोतीझील में है रेमंड का शो-रूम संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में अवैध रूप से विज्ञापन का बोर्ड लगाने वाली कंपनी व प्रतिष्ठानों की अब खैर नहीं है. नगर निगम वैसे प्रतिष्ठान व कंपनी की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. मंगलवार को […]
– शहर में अवैध तरीके से होर्डिंग लगाने पर कार्रवाई – मोतीझील में है रेमंड का शो-रूम संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर में अवैध रूप से विज्ञापन का बोर्ड लगाने वाली कंपनी व प्रतिष्ठानों की अब खैर नहीं है. नगर निगम वैसे प्रतिष्ठान व कंपनी की सूची तैयार कर उन्हें नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. मंगलवार को मोतीझील के रेमंड शो-रूम के मालिक को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा करीब आधा दर्जन वैसी कंपनी व प्रतिष्ठानों की सूची तैयार की जा रही है जिन्होंने बिना अनुमति के शहर में अपना विज्ञापन लगाया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने नोटिस भेज कर 48 घंटे के अंदर शहर में जितने भी विज्ञापन के होर्डिंग लगे हैं, उनको हटाने की चेतावनी दी है. इसके बाद अगर होर्डिंग को नहीं हटाया जाता है, तब निगम नगरपालिका एक्ट 2007 के तहत रेमंड शो-रूम के खिलाफ जुर्माना लगाने के साथ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
