फोटो मड़वन फाइल में अवश्य लगायेंगे – खुलासे के 24 घंटे बाद भी पता नहीं लगा सका नगर निगम – नगर आयुक्त ने जमीन की चहारदीवारी के लिए मेयर को भेजा प्रस्ताव – रौतनिया में निगम का करीब 22 एकड़ है जमीन संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर से करीब दस किलोमीटर दूर रौतनिया में नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले का 24 घंटे बाद भी पता नहीं चल सका है. बिजली ऑफिस के बगल में खाली जमीन पर किस व्यक्ति ने कंस्ट्रक्शन के लिए बड़ा-बड़ा गड्ढा खोदवाया है, इसकी जानकारी मंगलवार को बनायी गयी जांच टीम नहीं कर सकी. हालांकि, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर को जमीन का चहारदीवारी कराने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. इसको लेकर जल्द ही स्टैंडिंग व बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखा जायेगा. हालांकि, बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है. उम्मीद है कि अगले सप्ताह बैठक में शहर के विकास के अलावा अन्य कई एजेंडा रखा जायेगा. शहर में लगेगा एलइडी लाइट शहर में जितने भी हाइ मास्ट लाइट लगे हैं, उन सभी को बदल एलइडी लाइट लगाये जायेंगे. इसके लिए बीआरइडीए नामक एजेंसी ने पत्र भेज कर निगम को इस पर होने वाली खर्च का 50 प्रतिशत राशि देने की बात कही है. पत्र मिलने के बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है. नगर आयुक्त ने बताया कि एलइडी लाइट लगने के बाद निगम पर बिजली बिल का बोझ हल्का हो जायेगा. साथ ही शहरवासियों को कम बिजली खपत के बावजूद अधिक रोशनी मिलेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
रौतनिया की जमीन अतिक्रमण करने वालों का नहीं चला पता
फोटो मड़वन फाइल में अवश्य लगायेंगे – खुलासे के 24 घंटे बाद भी पता नहीं लगा सका नगर निगम – नगर आयुक्त ने जमीन की चहारदीवारी के लिए मेयर को भेजा प्रस्ताव – रौतनिया में निगम का करीब 22 एकड़ है जमीन संवाददाता, मुजफ्फरपुरशहर से करीब दस किलोमीटर दूर रौतनिया में नगर निगम की जमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement