कांटी. जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने पार्टी के सक्रिय नेता चंदेश्वर पासवान को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किये जाने पर पार्टी के प्रदेश राजनैतिक सलाहकार इसराईल मंसूरी, जिला महासचिव इरफान दिलकश, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कारी साहु, प्रखंड अध्यक्ष सौरब कुमार साहेब, भदई राम, जुगेश्वर पासवान ने बधाई दी है. रविदास….कंपाइल कांंटी. प्रखंड क्षेत्र के उमवि सलेमपुर ढाब में संत रविदास जी की जयंती मनायी गयी. सरपंच किशोरी राम ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया. मौके पर उपमुखिया मो फिरोज, शिवजी राम, नरेश कुमार, श्रीकुशुन राम, भोनु राय आदि थे. अध्यक्षता पूर्व सरपंच मनोद दास ने की.
चंदेश्वर पासवान जदयू के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत
कांटी. जदयू के जिलाध्यक्ष गणेश भारती ने पार्टी के सक्रिय नेता चंदेश्वर पासवान को जिला उपाध्यक्ष मनोनित किये जाने पर पार्टी के प्रदेश राजनैतिक सलाहकार इसराईल मंसूरी, जिला महासचिव इरफान दिलकश, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कारी साहु, प्रखंड अध्यक्ष सौरब कुमार साहेब, भदई राम, जुगेश्वर पासवान ने बधाई दी है. रविदास….कंपाइल कांंटी. प्रखंड क्षेत्र के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है