मुखर्जी क्रिकेट क्लब ने जीपीसीसी को हराया
मुजफ्फरपुर.स्थानीय ओरियंट क्लब में खेले जा रहे स्वर्गीय कमला देवी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को मुखर्जी क्रिकेट क्लब ने जीपीसीसी को आठ विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपीसीसी ने निर्धारित 16 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये. सौरभ ने 41, अंशु ने 40 […]
मुजफ्फरपुर.स्थानीय ओरियंट क्लब में खेले जा रहे स्वर्गीय कमला देवी टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को मुखर्जी क्रिकेट क्लब ने जीपीसीसी को आठ विकेट से पराजित किया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेपीसीसी ने निर्धारित 16 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाये. सौरभ ने 41, अंशु ने 40 व सैंकी ने 25 रनों का योगदान दिया. मुखर्जी क्रिकेट क्लब की ओर से राजा ने चार व अजय ने दो विकेट लिये. जवाब में खेलने उतरी मुखर्जी क्रिकेट क्लब ने तेरह ओवरों में ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चंदन व दानिश ने 52-52 व कल्लू ने 29 रनों का योगदान दिया. चंदन को मैन ऑफ द मैच चुना गया.