रेलवे बनायेगा चार आरओबी
मुजफ्फरपुर. रेलवे गुमटियों पर प्रतिदिन लग रहे जाम व ट्रेन परिचालन में आ रहे बाधा को देखते हुए रेलवे रोड ओवर ब्रिज(आरओबी) का निर्माण करेगी. इसके लिए रेलवे ने नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा है. जानकारी के अनुसार शहर के आस पास चार व्यस्ततम गुमटी राम दयालु नगर, मिठनपुरा, बीबी गंज व खबड़ा में इसका निर्माण […]
मुजफ्फरपुर. रेलवे गुमटियों पर प्रतिदिन लग रहे जाम व ट्रेन परिचालन में आ रहे बाधा को देखते हुए रेलवे रोड ओवर ब्रिज(आरओबी) का निर्माण करेगी. इसके लिए रेलवे ने नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट मांगा है. जानकारी के अनुसार शहर के आस पास चार व्यस्ततम गुमटी राम दयालु नगर, मिठनपुरा, बीबी गंज व खबड़ा में इसका निर्माण कराया जायेगा.