फर्जीवाड़ा में दुकादार, मकान मालिक समेत एक दर्जन पर प्राथमिकी

संवाददाता, मुजफ्फरपुरफर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं बरतन बुकिंग के नाम पर जीरोमाइल चौक पर एक निजी कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा मामले में ग्राहक ओम प्रकाश, आशीष कुमार, अविनाश कुमार व आदित्य राज ने अहियापुर थाना में आवेदन दिया है. इसमें दुकानदार चेन्नई निवासी राजा, मकान मालिक अनिल गुप्ता व नागेश्वर भगत के अलावा नौ अज्ञात पर फर्जीवाड़ा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 2:02 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरफर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं बरतन बुकिंग के नाम पर जीरोमाइल चौक पर एक निजी कंपनी द्वारा फर्जीवाड़ा मामले में ग्राहक ओम प्रकाश, आशीष कुमार, अविनाश कुमार व आदित्य राज ने अहियापुर थाना में आवेदन दिया है. इसमें दुकानदार चेन्नई निवासी राजा, मकान मालिक अनिल गुप्ता व नागेश्वर भगत के अलावा नौ अज्ञात पर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया है. इन ग्राहकों को दुकानदार राजा ने दो फरवरी को सामान देने के लिए बुलाया था. जब ये वहां पहुंचे तो दुकान बंद था. इसे देख कार्यालय के सामने आसपास के आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया था. बाद में मौके पर पहुंची अहियापुर थाने की पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा बुझा शांत कराया था.

Next Article

Exit mobile version