फसल काटने को विवाद को लेकर मारपीट
छौड़ादानो. दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में बुधवार को मसूर की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गांव के बद्री सिंह ने तिनकोनी निवासी मंगर मुखिया सहित पांच अन्य आरोप लगाया है कि मैं जब अपने खेत पर फसल काटने गया था, उस वक्त इन […]
छौड़ादानो. दरपा थाना क्षेत्र के तिनकोनी गांव में बुधवार को मसूर की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गांव के बद्री सिंह ने तिनकोनी निवासी मंगर मुखिया सहित पांच अन्य आरोप लगाया है कि मैं जब अपने खेत पर फसल काटने गया था, उस वक्त इन लोगों के द्वारा मुझे काम से रोकते हुए मारपीट की गयी. इसके बाद मेरे घर में घूस कर नकद व गहनों की भी लूट आरोपितों द्वारा की गयी. जिसमें बद्री सिंह की पुत्री प्रेमशिला देवी व बद्री सिंह घायल हैं. दरपा थानाध्यक्ष सतीश चंद्र माधव ने बताया कि मामले में थाना कांड संख्या 10/15 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.