जेल में मुलाकाती के लिए दिखाना होगा पहचान पत्र
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अब कैदियों से होने वाली मुलाकाती पर सख्ती कर दी गयी है. अब जिन कैदियों के परिजन उनसे मुलाकाती करने आयेंगे. उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा और उसकी एक फोटो कॉपी देनी होगी. इसके बाद ही कैदियों से वह मुलाकात कर पायेंगे. इसके अलावा सजायाफ्ता कैदी से […]
मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में अब कैदियों से होने वाली मुलाकाती पर सख्ती कर दी गयी है. अब जिन कैदियों के परिजन उनसे मुलाकाती करने आयेंगे. उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा और उसकी एक फोटो कॉपी देनी होगी. इसके बाद ही कैदियों से वह मुलाकात कर पायेंगे. इसके अलावा सजायाफ्ता कैदी से अब 15 दिन में एक मुलाकात हो सकेगी. अंडर ट्रायल कैदी से सात दिन में एक मुलाकात होना तय किया गया है. सेंट्रल जेल से लगातार अपराधियों द्वारा रंगदारी मांगने व छापेमारी में मोबाइल व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद होने के बाद जेल प्रशासन ने सख्ती करना शुरू कर दिया है. जेल प्रशासन को आशंका है कि कैदियों से मुलाकात के बहाने आपत्तिजनक सामान उन तक पहुंचाया जा रहा है. इसके चलते अब कैदियों की मुलाकात पर जेल प्रशासन कड़ी नजर रख रहा है.केंद्रीय जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जेल में अब नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. मुलाकात के लिये समय सीमा तय कर दी गयी है. इससे कैदियों व उनसे मिलने वालों की मॉनिटरिंग की जा सकेगी.