मीनापुर ने तुरकी को हराया
मीनापुर. पीएचसी क्रि केट ग्राउंड पर चल रहे अमर शहीद जुब्बा सहनी टेनिस बॉल क्रि केट प्रतियोगिता के लीग मुकाबले मे मीनापुर क्रि केट क्लब ने तुरकी को पराजित कर दिया. तुरकी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर मे 50 रनो का लक्ष्य पेश किया. जवाब मंे बल्लेबाजी करने […]
मीनापुर. पीएचसी क्रि केट ग्राउंड पर चल रहे अमर शहीद जुब्बा सहनी टेनिस बॉल क्रि केट प्रतियोगिता के लीग मुकाबले मे मीनापुर क्रि केट क्लब ने तुरकी को पराजित कर दिया. तुरकी की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.3 ओवर मे 50 रनो का लक्ष्य पेश किया. जवाब मंे बल्लेबाजी करने उतरी मीनापुर क्रि केट क्लब ने छठे ओवर मे लक्ष्य को हासिल कर लिया. मीनापुर के दीपक कुमार को मैन आफ द मैच घोषित किया गया. अनिल राय व फखरु द्दीन ने अंपायरिंग व बेचन राय ने कमेंटटर की भूमिका निभायी. मौके पर ललन निषाद, अनिल पांडेय, मोहन मंगलम, भाजपा नेता सुबोध कुमार व श्रीकांत उपस्थित थे.