धार्मिक स्थल का मामला सुलझाया
मडवन. करजा थाना क्षेत्र के बरौना के विवादित धार्मिक स्थल निपटारा को लेकर सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को दोनों पक्षों की ओर से आपसी सहमती के साथ मामला सलटाया गया. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी. मामले को लेकर बुधवार को थाना परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व […]
मडवन. करजा थाना क्षेत्र के बरौना के विवादित धार्मिक स्थल निपटारा को लेकर सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को दोनों पक्षों की ओर से आपसी सहमती के साथ मामला सलटाया गया. इसके बाद सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलायी. मामले को लेकर बुधवार को थाना परिसर में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार व करजा थानाध्यक्ष अवनिभूषण के साथ दोनों पक्षों के लोग सहित राजद व जदयू के प्रखंड अध्यक्ष फारूक आजम व रामज्ञा सहनी, राजद जिला उपाध्यक्ष बाली सहनी, पंसस केशव सिंह, मो मोहसीन, मो अख्तर, मो असलम, मो अमीन, मो इसलाम, मो तसलीम, मो अलाउदीन, मो अहमद समेत कई थे. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों के लिए प्रस्ताव रखा गया तो मामले को आपसी सहमति से सुलझाया गया.सीओ योगेन्द्र प्रसाद सिंह सहित जनप्रतिनिधियों के समक्ष दोनों पक्षों की ओर से पंाच-पांच लोगों को चुना गया था. दोनों पक्षों ने निर्णय लिया कि विवादित स्थल पर जो बीच का रास्ता है वह रहेगा. उतर व पूरब में जो कर्व है वह भी रहेगा. दूसरे पक्षों को 40 डिसमिल जमीन उतर से दिया गया जो उसमे सार्वजनिक कार्य करा सकते हंै. मौके पर सरपंच मो साबीर अली, ,बैद्यनाथ सिंह, पंसस कुशव कुमार सिंह, भिखरी रॉय, जोधा रॉय महेश रॉय, मो असलम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. सीओ ने बताया कि शनिवार से कब्रिस्तान की घेराबंदी का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.