सात माह भी पशुपालकों को नहीं मिला मुआवजा
मनियारी. थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह में सात माह पूर्व करंट की चपेट में मरे पांच पशुपालकों का अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है. इससे पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है. पशुपालकों ने मुआवजा राशि नहीं मिलने पर शीघ्र ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. जानकारी हो कि 22 जून को […]
मनियारी. थाना क्षेत्र के सोनबरसा साह में सात माह पूर्व करंट की चपेट में मरे पांच पशुपालकों का अभी तक मुआवजा राशि नहीं मिला है. इससे पशुपालकों में आक्रोश व्याप्त है. पशुपालकों ने मुआवजा राशि नहीं मिलने पर शीघ्र ही सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है. जानकारी हो कि 22 जून को सोनबरसा साह गांव के सहनी टोला में करंट से दो भैंस व एक गाय मर गयी थी. प्रशासन ने मामले की जांच कर विद्युत विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया था. छितरौली व किनारू में भूमिहीनों से आज मिलेंगे आयुक्त मनियारी. थाना क्षेत्र के छितरौली व किनारू पंचायत में गुरुवार को आयुक्त भूमिहीनों से मुलाकात कर सरकार की ओर तीन डिसमिल जमीन का वासगीत परचा का वितरण करेंगे. इसकी जानकारी सीओ अरुण कुमार सिंह ने दी. दो दिनों से बिजली गुल, उपभोक्ताओं में आक्रोश मनियारी. थाना क्षेत्र के दस पंचायतों में दो दिनों से बिजली गुल है. बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो उपभोक्ता आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे.