अब टूर डायरी से होगी निगम इंजीनियरों के काम की निगरानी
– नगर आयुक्त ने जारी किये सख्त निर्देश – कहा, प्रत्येक दिन टूर डायरी में अंकित करें किस योजना की हुई जांच – फरार इंजीनियरों पर नकेल कसने की कोशिश संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर में विकास योजनाओं की सही तरीके से मॉनीटरिंग हो, इसके लिए इंजीनियरों पर नकेल कसने की तैयारी है. निगम के कनीय […]
– नगर आयुक्त ने जारी किये सख्त निर्देश – कहा, प्रत्येक दिन टूर डायरी में अंकित करें किस योजना की हुई जांच – फरार इंजीनियरों पर नकेल कसने की कोशिश संवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम शहर में विकास योजनाओं की सही तरीके से मॉनीटरिंग हो, इसके लिए इंजीनियरों पर नकेल कसने की तैयारी है. निगम के कनीय अभियंताओं को अब प्रत्येक दिन टूर डायरी में किन-किन योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया, इसकी पूरी जानकारी अंकित करनी होगी. इस संबंध में नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने पत्र जारी किया है. इसमें कहा है कि शहर में कहां किस योजना के तहत काम हो रहा है, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. इसलिए कनीय अभियंता शहर में चल रही योजनाओं का खाका तैयार करने के साथ प्रत्येक दिन निरीक्षण की जाने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी टूर डायरी में अंकित करेंगे. इससे उन्हें भी योजनाओं की मॉनीटरिंग व निरीक्षण करने में आसानी होगी. नगर आयुक्त ने माह के प्रत्येक शनिवार की शाम टूर डायरी के साथ जूनियर इंजीनियरों को होने वाली बैठक में शामिल होने को कहा है.