रेमंड शो रूम पर निगम ठोकेगा जुर्माना
मुजफ्फरपुर. शहर में अवैध रूप से विज्ञापन का बोर्ड लगाने वाले कंपनी व प्रतिष्ठानों पर नगर निगम शिकंजा कसने लगा है. मोतीझील स्थित रेमंड शो रूम को शहर में अवैध रूप से विज्ञापन लगाने के लिए नोटिस देने के बाद अब निगम आर्थिक जुर्माना की तैयारी में लगा है. इसके लिए शहर में जहां-जहां रेमंड […]
मुजफ्फरपुर. शहर में अवैध रूप से विज्ञापन का बोर्ड लगाने वाले कंपनी व प्रतिष्ठानों पर नगर निगम शिकंजा कसने लगा है. मोतीझील स्थित रेमंड शो रूम को शहर में अवैध रूप से विज्ञापन लगाने के लिए नोटिस देने के बाद अब निगम आर्थिक जुर्माना की तैयारी में लगा है. इसके लिए शहर में जहां-जहां रेमंड शो रूम का विज्ञापन लगा है, उन सभी जगहों की सूची तैयार करने के साथ निगम के अधिकारी जुर्माने की राशि का आकलन करने में जुटे हैं. अधिकारियों के मुताबिक, रेमंड शो रूम पर जुर्माने की राशि डेढ़ से दो लाख के बीच हो सकती है. इधर, नोटिस के बाद रेमंड शो रूम समेत अवैध तरीके से शहर में विज्ञापन लगाने वाली कंपनी व प्रतिष्ठानों के बीच खलबली मची है. गौरतलब है कि मंगलवार को निगम रेमंड शो रूम को 48 घंटे के अंदर शहर में जहां-जहां विज्ञापन का बोर्ड लगा है, उसे हटाने की चेतावनी दी थी. इसको लेकर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने नोटिस भेजा था.