कोर्ट: बंदरा प्रखंड प्रमुख पर निगरानी में प्राथमिकी दर्ज

मुजफ्फरपुर. वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर इफ्तेखार अहमद के जांच प्रतिवेदन पर निगरानी ने बंदरा प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार चौधरी, तत्कालीन डीपीओ साक्षरता मिशन राम चंद्र मंडल, बीइओ बंदरा हरदेव राय, तत्कालीन बीइओ इंद्रा रानी, प्रखंड नाजिर मदन ठाकुर, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अजय निराला, लेखा समन्वयक मो. अलताम हुसैन, के आरपी बंदरा देवेन्द्र गुप्ता के विरुद्ध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 12:02 AM

मुजफ्फरपुर. वरीय उप समाहर्ता समस्तीपुर इफ्तेखार अहमद के जांच प्रतिवेदन पर निगरानी ने बंदरा प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार चौधरी, तत्कालीन डीपीओ साक्षरता मिशन राम चंद्र मंडल, बीइओ बंदरा हरदेव राय, तत्कालीन बीइओ इंद्रा रानी, प्रखंड नाजिर मदन ठाकुर, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अजय निराला, लेखा समन्वयक मो. अलताम हुसैन, के आरपी बंदरा देवेन्द्र गुप्ता के विरुद्ध निगरानी थाना कांड संख्या 11/15 दर्ज किया है. देवेंद्र भगत ने प्रखंड स्तर पर लेखा समन्वयक के पद पर अनियमितता को लेकर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत वर्ष 2012 में परिवाद पत्र संख्या 162/12 दर्ज कराया था. इसमें सभी को आरोपित बनाया था. दारोगा पर मानहानी का मामला न्यायालय में दर्जमुजफ्फरपुर. सकरा थाना बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरूआडीह निवासी कुमुद झा ने गाली-गलौज, मानहानी व ठगी को लेकर सीजेएम कोर्ट में मामला दर्ज कराया. इसमें बरियारपुर ओपी के दारोगा राम बाबू राम, जमादार सुनील दत्त, ग्रामीण विनोद झा, राजेश झा, गौरी झा, शांति देवी को आरोपित बनाया है. न्यायालय ने मामले की सुनवाई के बाद न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी अमित कुमार तिवारी के अदालत में जांच हेतु के लिए भेजा है.

Next Article

Exit mobile version