छात्रा के आरोप की जांच के लिए बनेगी कमेटी
मुजफ्फरपुर.विवि मैथिली विभाग की छात्रा से जेआरएफ के चेक के एवज में पैसे मांगने व उसे प्रताडि़त करने के मामले में लेखा विभाग के कर्मी शैलेंद्र कुमार झा की मुश्किलें बढ़ सकती है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने उन पर लगे आरोपों की जांच कराने का फैसला लिया है. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने बताया […]
मुजफ्फरपुर.विवि मैथिली विभाग की छात्रा से जेआरएफ के चेक के एवज में पैसे मांगने व उसे प्रताडि़त करने के मामले में लेखा विभाग के कर्मी शैलेंद्र कुमार झा की मुश्किलें बढ़ सकती है. कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने उन पर लगे आरोपों की जांच कराने का फैसला लिया है. कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि गुरुवार तक कमेटी की घोषणा कर दी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.गौरतलब है कि मैथिली की छात्रा ने सोमवार की देर शाम कुलपति से लिखित शिकायत की थी. उसके अनुसार 2010 में उसे जेआरएफ मिला था. उसकी दूसरी किस्त के लिए यूजीसी ने राशि मुहैया करायी. बिल व वाउचर पास होने के बाद चेक भी बन गया. लेकिन पांच हजार रुपये नहीं देने पर शैलेंद्र कुमार झा ने उसका चेक रोक दिया. छात्रा ने उनकी नियत पर भी सवाल उठाये थे.