आंदोलन समाप्त, एस्सेल ने मीटर रीडरों को काम पर बुलाया
फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मीटर रीडर व सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहे लोगों का आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया. एस्सेल ने कर्मियों की छंटनी के फैसले को वापस ले लिया. उनकी कई मांगों पर विमर्श करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद कर्मियों ने सुबह से जारी आंदोलन को 12 […]
फोटो वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. मीटर रीडर व सुपरवाइजर के पद पर काम कर रहे लोगों का आंदोलन बुधवार को तीसरे दिन समाप्त हो गया. एस्सेल ने कर्मियों की छंटनी के फैसले को वापस ले लिया. उनकी कई मांगों पर विमर्श करने का आश्वासन दिया है. इसके बाद कर्मियों ने सुबह से जारी आंदोलन को 12 बजे समाप्त कर दिया. जब तक लोगों को एस्सेल ने नहीं बुलाया तब तक लोग नारेबाजी करते रहे. स्थिति बिगड़ते देख एस्सेल के अधिकारी संजय कुमार , विजय अग्रवाल, पीआरओ आसिफ मसूद ने कर्मियों को बुलाकर सकारात्मक आश्वासन दिया. इसके बाद लोग शांत हो गये. लोगों से कहा, आप सभी काम पर चले जाइए. जल्द ही लियो के बदले दूसरी कार्य एजेंसी नियुक्त करेंगे. कर्मियों ने कहा, उन्हें हर हाल में साप्ताहिक छुट्टी, आठ घंटे ड्यूटी, सरकारी छुट्टी, पहले से बकाया वेतन, पीएफ व बोनस की राशि पर अभी कोई खास वार्ता नहीं हुई है. इस मुद्दे पर कंपनी द्वारा एजेंसी नियुक्त किये जाने के बाद विमर्श होगा. हालांकि कर्मियों का कहना है कि कंपनी उनके वेतन में कुछ सुधार के संकेत दिये हैं.