19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर से बचाव के लिए एकजुट हुईं शहर की संस्थाएं

मुजफ्फरपुर: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर बुधवार को रोटरी क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, रोटरी लिच्छवी, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, नई सुबह कैंसर फाउंडेशन व लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से रैली निकाली गयी. सरैयागंज टावर से यह रैली डीएम कोठी के समीप जाकर समाप्त हुई. रैली में शामिल लोग लोगों को सरवाइकल कैंसर, […]

मुजफ्फरपुर: विश्व कैंसर दिवस के मौके पर बुधवार को रोटरी क्लब, रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर, रोटरी लिच्छवी, इंडियन डेंटल एसोसिएशन, नई सुबह कैंसर फाउंडेशन व लायंस क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर की ओर से रैली निकाली गयी. सरैयागंज टावर से यह रैली डीएम कोठी के समीप जाकर समाप्त हुई.

रैली में शामिल लोग लोगों को सरवाइकल कैंसर, स्तन कैंसर व मुख कैंसर की जानकारी देते हुए चल रहे थे. इस मौके पर कैंसर जागरू कता के लिए परचे भी बांटे गये, जिसमें देश को बचाना है, कैंसर को भगाना है, कैंसर मुक्त बने इंसान, तंबाकू का मजा मौत की सजा से नारों से लोगों को कैंसर के पति जागरू क किया गया. रैली में रोटरी आम्रपाली के डॉ विनोद, डॉ रामजी प्रसाद, एचएल गुप्ता,रितेश अनुपम, डॉ प्रवीण चंद्रा, रोटरी मुजफ्फरपुर के एबी शरण, प्रीति शरण, विश्वजीत, इंडियन डेंटल एसोसिएशन के डॉ सीएस मिश्र, डॉ अमिताभ मजूमदार, डॉ मानसी, डॉ आकृति, डॉ प्रीति, नई सुबह कैंसर फाउंडेशन के डॉ शोभना चंद्रा, सुशीला नारायण, पुष्पांजलि, सतीश चंद्रा, उमेश, विभेष सहित सैकड़ों लोगों की भागीदारी रही.

तंबाकू का उपयोग नहीं करें
विश्व कैंसर दिवस पर नेशनल पीपुल्स पार्टी ने समारोह आयोजित कर लोगों को तंबाकू का उपयोग नहीं करने की सलाह दी है. पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि हमलोगों को कैंसर से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए. मिलावटी खाद्य पदार्थ की सूचना मिलने पर तुरंत थाना को सूचित करे. इसके बाद पार्टी के शिष्टमंडल ने डीएम को ज्ञापन सौंपा. जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से जिले में कैंसर अस्पताल बनाने की मांग की गयी. इस मौके पर संजय राज, अनिल कुमार, विजय कुमार उर्फ टिंकू शामिल थे.
डॉक्टरों ने दी कैंसर से बचाव की जानकारी
रैली के बाद इनर ह्लील क्लब, नई सुबह कैंसर फाउंडेशन, रोटरी मुजफ्फरपुर व रोटरी आम्रपाली की ओर से ब्रrापुरा स्थित बथुआ नर्सिग होम में जागरू कता सेमिनार का आयोजन किया गया. अतिथियों का स्वागत डॉ एचएन भारद्वाज ने किया. उन्होंने कहा कि किसी प्रकार का असामान्य लक्षण कैंसर हो सकता है. मुख कैंसर की जानकारी देते हुए डॉ शोभना चंद्रा ने मुख कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पान, गुटखा, बीड़ी, खैनी खाने से मुख, दांत मसूड़े व फेफड़े की बीमारी हो सकती है. इससे हृदय रोग, गर्भपात व कम वजन के शिशु होने की संभावना होती है. तंबाकू के साथ शराब सेवन करने से मुख कैंसर की संभावना चार गुणी बढ़ जाती है. डॉ प्रवीण चंद्रा ने कहा कि विश्व में करीब 60 लाख लोग कैंसर से पीड़ित हैं. इसका कारण पैकेट बंद खाना, प्रदूषित पानी, कीटनाशक युक्त खाद्य पदार्थ, गुटखा व तंबाकू जनित पदार्थ है. डॉ विजया भारद्वाज ने स्तन कैंसर व गर्भाशय कैंसर की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि स्त्रियों को अपने अंगों का स्वयं परीक्षण करना चाहिए.
किसी तरह का लाल स्नव या बिना दर्द सूजन हानिकारक है. सीने में गांठ हो तो उसे भी गंभीरता से लें. ऐसी स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. इस मौके पर इनर ह्लील क्लब की शोभा सलेमपुरिया, अर्चना अनुपम, रूपम जैन, मुजफ्फरपुर रोटरी के अध्यक्ष एबी शरण, प्रीति शरण, मुकेश् कुमोद सहित कई डॉक्टर व समाजसेवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें