एकेडमिक कौंसिल चुनाव में तीन का निर्विरोध जीतना तय

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि एकेडमिक कौंसिल का चुनाव 11 जनवरी को होने वाले चुनाव में तीन सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय हो गया है. ये हैं, सामाजिक विज्ञान विषय से डॉ रमण कुमार (बीपीएस देसरी), वाणिज्य से डॉ परमानंद (केसीटीसी कॉलेज रक्सौल) व प्रबंधन से डॉ रामानंद झा (एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:14 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि एकेडमिक कौंसिल का चुनाव 11 जनवरी को होने वाले चुनाव में तीन सीटों पर उम्मीदवारों का निर्विरोध जीतना तय हो गया है. ये हैं, सामाजिक विज्ञान विषय से डॉ रमण कुमार (बीपीएस देसरी), वाणिज्य से डॉ परमानंद (केसीटीसी कॉलेज रक्सौल) व प्रबंधन से डॉ रामानंद झा (एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट). इन सभी उम्मीदवारों के खिलाफ किसी ने परचा नहीं भरा है.
वहीं मानविकी के एक सीट के लिए डॉ विजय शंकर राय (एलएस कॉलेज) व डॉ जयकांत सिंह जय (एलएस कॉलेज) एवं होमियोपैथी/ आयुव्रेद/ यूनानी के एक सीट के लिए डॉ सतीश नारायण ठाकुर (आरबीटीएस कॉलेज) व डॉ एमएस रसीद उम्मीदवार हैं. नामांकन वापसी की आखिरी तारीख 10 जनवरी निर्धारित है. यदि इस दिन तक इन चारों में से कोई अपना नामांकन वापस नहीं लेता है तो इन दो सीटों के लिए चुनाव होगा.
एकेडमिक कौंसिल में विज्ञान कोटे का सीट इस बार रिक्त रह जायेगा. नामांकन की आखिरी तारीख तीन जनवरी तक किसी उम्मीदवार ने इस कोटे के लिए नामांकन परचा नहीं भरा.
सिंडिकेट के लिए अब तक पांच नामांकन
11 जनवरी को ही सिंडिकेट के आठ सीटों के लिए भी चुनाव होना है. बुधवार तक पांच लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया है. वहीं आधा दर्जन लोगों ने नामांकन परचा खरीदा. जिन लोगों ने नामांकन परचा दाखिल किया, उसमें डॉ शिवानंद सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ शशि कुमारी सिंह, डॉ द्वारिका प्रसाद सिंह (सभी सामान्य कोटि) व डॉ रेवती रमण (पिछड़ा वर्ग). ये सभी शिक्षक कोटे की सीट के लिए उम्मीदवार हैं. नामांकन की आखिरी तारीख पांच जनवरी निर्धारित है. नामांकन परचा की जांच सात जनवरी को होगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि दस जनवरी निर्धारित है. इधर, परचा दाखिल करने के साथ ही पांचों उम्मीदवारों ने लॉबिंग शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version