22 सदस्यीय कमेटी के जिम्मे कांग्रेस की ‘चलो गांव की ओर’ अभियान
मुजफ्फरपुर.कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन को मजबूत बनाने के लिए जनता से जुड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस कड़ी में पूरे जिले में पार्टी ‘चलो गांव की ओर’ अभियान चलायेगी. इसका मकसद शहर से लेकर गांव तक जन संपर्क स्थापित कर लोगों की समस्याओं का सुनना व उसके निष्पादन का प्रयास […]
मुजफ्फरपुर.कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पूर्व संगठन को मजबूत बनाने के लिए जनता से जुड़ने का हर संभव प्रयास कर रही है. इस कड़ी में पूरे जिले में पार्टी ‘चलो गांव की ओर’ अभियान चलायेगी. इसका मकसद शहर से लेकर गांव तक जन संपर्क स्थापित कर लोगों की समस्याओं का सुनना व उसके निष्पादन का प्रयास करना होगा. इसके लिए गुरुवार को जिला सदस्यता प्रभारी ने 22 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. राज्य सरकार के पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव को इसका संयोजक एवं पूर्व विधायक गुलाम रसूल जिलानी व उमाशंकर प्रसाद सिंह को सह संयोजक बनाया गया है. अन्य सदस्यों में अधिवक्त रामबाबू सिंह, केदार सिंह पटेल, सकल देव सहनी, डॉ राम प्रताप नीरज, अरविंद कुमार मुकुल, चौधरी राशिद हुसैन, शब्बीर अंसारी, संजय कुमार सिंह, महताब आलम सिद्दीकी, अशोक कुमार झा, मनौवर आजम, प्रमोद कुमार सिंह, अमृता सिंह, शमशुल होदा, देवेंद्र पासवान, चंदेश्वर सहनी, कृपाशंकर शाही, पंडित मधुसूदन झा व अभिजीत पांडेय शामिल हैं.