पारू में महायज्ञ की सफलता को बैठक
पारू. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में आठ मार्च से पारू हाई स्कूल पिरसर में हिंदू चेतना महारैली सह गौ पूजन महायज्ञ की सफलता को गरुचार को जानकी मंदिर परिसर में प्रभु चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुइ. इसमें बजरंग दल के जिल संयोजक वीर रंजन मुकु ने 14 फरवरी को बैलेंटाइन डे […]
पारू. विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में आठ मार्च से पारू हाई स्कूल पिरसर में हिंदू चेतना महारैली सह गौ पूजन महायज्ञ की सफलता को गरुचार को जानकी मंदिर परिसर में प्रभु चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुइ. इसमें बजरंग दल के जिल संयोजक वीर रंजन मुकु ने 14 फरवरी को बैलेंटाइन डे का विरोध करने का आह्वान किया. साथ ही महयज्ञ की सफलता को ले विचार विमर्श किया गया. मौके पर सुमीत कुमार, संजय साह, दीपक कुमार, प्रभु चौधरी, अमरनाथ भारती, रमेश पटेल, सिंगेश्वर पटेल, अंजीत कुमार, अंगद झा सहित कई लोग मौजूद थे.