सेल टैक्स विभाग ने किया तीन ट्रक जब्त
धावा दल ने मोतिहारी रोड में की छापेमारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग के धावा दल ने गुरुवार को मोतिहारी रोड में गलत परमिट व बिना परमिट के सामान ले जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया. तीनों ट्रकों पर रोजमर्रा के उपयोग के विविध सामान रखे हुए थे. जब्त किये गये ट्रक आजाद […]
धावा दल ने मोतिहारी रोड में की छापेमारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग के धावा दल ने गुरुवार को मोतिहारी रोड में गलत परमिट व बिना परमिट के सामान ले जा रहे तीन ट्रकों को जब्त किया. तीनों ट्रकों पर रोजमर्रा के उपयोग के विविध सामान रखे हुए थे. जब्त किये गये ट्रक आजाद ट्रांसपोर्ट, आर्यन कैरिंग कॉरपोरेशन व एयर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरशन के थे. एयर ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की गाड़ी का परमिट नेपाल का था. लेकिन सामान मोतिहारी रोड में ही उतरना था. अधिकारियों ने तीनों ट्रकों को जब्त कर ट्रांसपोर्टर को सूचित किया है. सामान का आकलन कर एजेंसियों से पेनाल्टी सहित कर वसूला जायेगा.