डेढ़ महीने में सेल टैक्स विभाग वसूलेगा 99 करोड़

वर्ष 2014-15 वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ का राजस्व संग्रह का लक्ष्यअब तक पश्चिमी अंचल को मिला 151 करोड़, अभियान चला कर मार्च तक वसूली जायेगी राशिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग का पश्चिमी अंचल डेढ़ महीने में 99 करोड़ राजस्व का संग्रह करेगा. इसके लिए कर नहीं देने वाले व्यवसायियों की सूची बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

वर्ष 2014-15 वित्तीय वर्ष में 250 करोड़ का राजस्व संग्रह का लक्ष्यअब तक पश्चिमी अंचल को मिला 151 करोड़, अभियान चला कर मार्च तक वसूली जायेगी राशिवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग का पश्चिमी अंचल डेढ़ महीने में 99 करोड़ राजस्व का संग्रह करेगा. इसके लिए कर नहीं देने वाले व्यवसायियों की सूची बना ली गयी है. सभी व्यवसायियों को नोटिस भेजा गया है. कर वसूली के लिए विभाग ने टीम भी बनायी है. विभाग के पश्चिमी अंचल प्रभारी सुजय प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में टीम बकाया रखने व कम टैक्स देने वाले कारोबारियों के यहां जाकर कर वसूलेगी. विभागीय सूत्रों की मानें तो करीब एक सौ कारोबारी ऐसे हैं, जिनके यहां काफी कर बकाया है. विभाग अब इनसे सख्ती से निबटने के मूड में है. जल्द टैक्स नहीं मिला तो उन कारोबारियों का खाता सीज कर टैक्स वसूला जायेगा. इसके लिए विभाग सेल टैक्स की धारा 47 का उपयोग करेगा. जानकारी हो कि विभाग को वर्ष 2014-15 के लिए 250 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें से अब तक पश्चिमी अंचल को 151 करोड़ टैक्स मिला है. बचे हृुए 99 करोड़ की वसूली के लिए विभाग कारोबारियों से सख्ती से निबटने की तैयारी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version