सकरा में वित्त पोषण समारोह का आयोजन

फोटो::::::::::::सकरा. प्रखंड के रामपुर बखरी में गुरुवार को एसबीआइ व मध्यम लघु सुक्ष्म उद्योग विकास संस्थान के तत्वावधान में वित्त पोषण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार पंडित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लाह चूड़ी का उत्पादन सरहानीय है. लोग काफी लगन व मेहनत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 9:02 PM

फोटो::::::::::::सकरा. प्रखंड के रामपुर बखरी में गुरुवार को एसबीआइ व मध्यम लघु सुक्ष्म उद्योग विकास संस्थान के तत्वावधान में वित्त पोषण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार पंडित ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लाह चूड़ी का उत्पादन सरहानीय है. लोग काफी लगन व मेहनत से कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा कि इन उद्यमियों को बगैर गारंटी के ऋण महैया कराया जायेगा. मौके पर सीनियर मैनेजर क्रेडिट पीके चौधरी, सकरा शाखा प्रबंधक विजय कुमार, एमएसएमई के निदेशक आरपी वैश्य, सहायक निदेशक पवन कुमार, नैयार तनवीर आदि मौजूद थे. सकरा में वार्ड सदस्यों की सभासकरा. प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल भवन पर गुरुवार को परिवर्तनकारी वार्ड सदस्य संघ की संकल्प सभा विजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई. सभा को संबोधित करते हुए संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था की आत्मा वार्ड सदस्य हैं. आजादी के 67 साल बाद भी वार्ड सदस्य अपने अधिकार एवं मान सम्मान की लड़ाई को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्यों के मत से जीत कर सदन में जाने वाले विधान पार्षद भी उन लोगों की बात नहीं उठाते. उन्होंने अधिकार की लड़ाई के लिए वार्ड सदस्यों से आगे आने की अपील की. सभा में प्रखंड प्रभारी चंदन कुमार, मो समीउल्लाह ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार को खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर स्थानीय प्राधीकार का उम्मीदवार घोषित किया गया है. मौके पर रघुनाथ प्रसाद, देवानंद ठाकुर, अलाउद्दीन, मनोज कुमार, भोला पंडित, पिंकी देवी, सुजाता चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version