प्रणय पर्व के तौर पर मनाया जायेगा वरिष्ठ कवि डॉ शिवदास पांडेय का जन्म दिवस
मुजफ्फरपुर : शहर के वरिष्ठ कवि डॉ शिवदास पांडेय के जन्म दिवस पर 8 फरवरी से 14 फरवरी तक साप्ताहिक प्रणय पर्व का आयोजन होगा. शहर की पुरानी परंपरा के अनुसार इस बार प्रणय पर्व मनाया जायेगा. लेकिन यह पर्व इस बार कवि डॉ शिवदास पांडेय के नाम होगा. इस मौके पर इस वर्ष डॉ […]
मुजफ्फरपुर : शहर के वरिष्ठ कवि डॉ शिवदास पांडेय के जन्म दिवस पर 8 फरवरी से 14 फरवरी तक साप्ताहिक प्रणय पर्व का आयोजन होगा. शहर की पुरानी परंपरा के अनुसार इस बार प्रणय पर्व मनाया जायेगा. लेकिन यह पर्व इस बार कवि डॉ शिवदास पांडेय के नाम होगा. इस मौके पर इस वर्ष डॉ पांडेय की प्रकाशित कई कृतियों का लोकार्पण भी होगा. आयोजन का अंतिम समारोह 14 को प्रेस क्लब में होगा. इस मौके पर गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा डॉ पांडेय की कृति चाणक्य का लोकार्पण करेंगी. आयोजन की तैयारी समिति व डॉ शिवदास पांडेय अभिनंदन ग्रंथ समिति के सदस्य तैयारी में जुट चुके हैं्. सुधांजलि में आयोजित तैयारी समिति की बैठक में साहित्यकारों ने लोगों से प्रणय पर्व मना कर वेलेंटाइन डे के नाम पर युवाओं को अपसंस्कृति से बचाने की अपील की. इस मौके पर डॉ वंदना विजयालक्ष्मी सहित अन्य साहित्यकार मौजूद थे.