सकरा में पिकअप व ट्रक में टक्कर
सकरा. थाना क्षेत्र के सबहा चौक पर बुधवार की रात्रि पिकअप व टाटा 407 की टक्कर में रामाश्रय साह की फल दुकान बूरी तरह बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इधर घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए. इधर घायल दुकानदार ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे दोनों वाहनों में टक्कर के […]
सकरा. थाना क्षेत्र के सबहा चौक पर बुधवार की रात्रि पिकअप व टाटा 407 की टक्कर में रामाश्रय साह की फल दुकान बूरी तरह बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इधर घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फरार हो गए. इधर घायल दुकानदार ने बताया कि रात्रि करीब दो बजे दोनों वाहनों में टक्कर के बाद उनकी दुकान से टकरायी. सुबह इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. सकरा के सभी पंचायतों में खुलेगा पुस्तकालय सकरा. प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में पुस्तकालय खोला जाएगा. इसके लिए 12 हजार की पुस्तके खरीदी जायेगी. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि इस संबंध में सभी पंचायत सेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया गया है.