कांटी थर्मल के मजूदर का दोनों हाथ कटा
कांटी. कांटी थर्मन के निर्माण कार्य में लगी कार्यकारी एजेंसी पीएनआर का एक कर्मी गुरुवार की देर शाम कार्य के दौरान दोनों हाथ गवां बैठा. जानकारी के अनुसार कंपनी में रीगर का काम रहे हरिशपुर निवासी सुशील ठाकुर गुरुवार को चैन पुलिंग का काम रहे थे. अचानक उनका दोनों हाथ दब गया जिससे उनका दोनों […]
कांटी. कांटी थर्मन के निर्माण कार्य में लगी कार्यकारी एजेंसी पीएनआर का एक कर्मी गुरुवार की देर शाम कार्य के दौरान दोनों हाथ गवां बैठा. जानकारी के अनुसार कंपनी में रीगर का काम रहे हरिशपुर निवासी सुशील ठाकुर गुरुवार को चैन पुलिंग का काम रहे थे. अचानक उनका दोनों हाथ दब गया जिससे उनका दोनों हाथ बर्वाद हो गया. कंपनी के मजदूरों ने तत्काल इसकी सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी. घायल मजूदर को शहर के किसी नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया है.