अगले सप्ताह से मिलेगा फरवरी माह का खाद्यान्न

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में अभी जनवरी माह के खाद्यान्न वितरण का कार्य अंतिम चरण में है. इस संबंध में डीएसओ ने सभी एमओ, बीएसओे को निर्देश दिया कि वह इस सप्ताह के अंत तक जनवरी माह के खाद्यान्न का वितरण शत प्रतिशत पूरा कर ले. ताकि अगले सप्ताह से लाभुकों के बीच फरवरी माह के खाद्यान्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 2:02 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरजिले में अभी जनवरी माह के खाद्यान्न वितरण का कार्य अंतिम चरण में है. इस संबंध में डीएसओ ने सभी एमओ, बीएसओे को निर्देश दिया कि वह इस सप्ताह के अंत तक जनवरी माह के खाद्यान्न का वितरण शत प्रतिशत पूरा कर ले. ताकि अगले सप्ताह से लाभुकों के बीच फरवरी माह के खाद्यान्न का वितरण किया जा सके. गुरुवार को डीएसओ ने अपने कार्यालय में पीडीएस के तहत बंटने वाले अनाज की समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने बीएसएफसी के प्रबंधक से कहा कि किसी भी सूरत में अब खाद्यान्न एफसीआइ से लैप्स नहीं होना चाहिए. समय रहते एफसीआइ से खाद्यान्न का उठाव किया जाये. वहीं डीएसओ ने सभी एमओ से कहा कि वह अपने-अपने क्षेत्र के पीडीएस दुकानों का निरीक्षण करे कि लाभुक को सही समय पर अनाज मिल रहा है कि नहीं है. साथ ही इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट कार्यालय में जमा कराये. बैठक में सभी एमओ, बीएसओ सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version