साइबर अपराधियों के शिकंजे में शहर के बैंक

मुजफ्फरपुर: शहर पर धीरे-धीरे साइबर अपराधियों का शिकंजा कसता जा रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साइबर अपराध से जुड़ी दो बड़ी घटनाओं की जांच दिल्ली सीबीआइ की स्पेशल टीम कर रही है. दोनों मामले गोबरसही स्थित एसबीआइ की एडीबी ब्रांच से जुड़े हैं. यहां करीब 44.75 करोड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2013 8:15 AM

मुजफ्फरपुर: शहर पर धीरे-धीरे साइबर अपराधियों का शिकंजा कसता जा रहा है. इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साइबर अपराध से जुड़ी दो बड़ी घटनाओं की जांच दिल्ली सीबीआइ की स्पेशल टीम कर रही है. दोनों मामले गोबरसही स्थित एसबीआइ की एडीबी ब्रांच से जुड़े हैं. यहां करीब 44.75 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है. इनमें से दो करोड़ रुपये की निकासी भी हो चुकी है.

मामलों को सीबीआइ पूरी तरह सुलझा चुकी है. अब वह पैसे की रिकवरी में जुटी है. वहीं पीएनबी एटीएम फ्रॉड मामले का अब तक खुलासा नहीं हो सका है. इस मामले में नगर थाने व पटना की आर्थिक अपराध इकाई में भी प्राथमिकी दर्ज है.

ये घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि साइबर अपराधियों की यहां किस तरह की पैठ है. एक तो पहले से ही पुलिस थानों में हजारों केस पड़े हैं. जिसे पुलिस सुलझाने में असमर्थ है. जिले की पुलिस के लिए यह आर्थिक अपराध के ये मामले चुनौती बनते जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version