सुबह में लगेगा कोहरा, दिन में बादल
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम का मिजाज रोज बदल रहा है. कभी आसमान में घने बादल, कभी सुबह में घना कोहरा तो कभी धूप खिली होती है. आगे भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. 11 फरवरी तक सुबह में कोहरा लगने की संभावना है. इस दौरान ठंड में उतार-चढ़ाव हो सकता है. गुरुवार को जिस […]
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम का मिजाज रोज बदल रहा है. कभी आसमान में घने बादल, कभी सुबह में घना कोहरा तो कभी धूप खिली होती है. आगे भी कुछ ऐसा ही होने वाला है. 11 फरवरी तक सुबह में कोहरा लगने की संभावना है. इस दौरान ठंड में उतार-चढ़ाव हो सकता है. गुरुवार को जिस प्रकार दिन भर आसमान में बादल छाये रहे, इसी प्रकार अगले दो-तीन दिन बादल छाये रह सकते हैं. ठंड कभी-कभी बढ़ सकती है. हालांकि जिस दिन धूप निकलेगी, ठंड कम होगा. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइबी पांडेय ने बताया कि बादल छाये रहने के बावजूद मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे की गति से पछिया हवा चलेगी. सुबह में आर्द्रता 45 से 60 प्रतिशत व दोपहर में 25 से 35 प्रतिशत रहने का अनुमान है. न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेंगे. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. गुरुवार की रात न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. शुक्रवार को दिन का तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है.