स्मार्ट कार्ड से 18 नर्सिंग होम में होगा बीपीएल का इलाज
डिस्ट्रक्टि मैनेजर ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी सूचीनर्सिंग होम की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब जिले के 18 अस्पताल व नर्सिंग होम में बीपीएल परिवारों का इलाज होगा. डिस्ट्रक्टि मैनेजर ने इन नर्सिंग होम की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जांच […]
डिस्ट्रक्टि मैनेजर ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी सूचीनर्सिंग होम की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देशवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरराष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अब जिले के 18 अस्पताल व नर्सिंग होम में बीपीएल परिवारों का इलाज होगा. डिस्ट्रक्टि मैनेजर ने इन नर्सिंग होम की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद ही इसे फाइनल माना जायेगा. डिस्ट्रक्टि मैनेजर भानुप्रताप सिंह ने सीएस को कमेटी बनाकर जांच करने को कहा है. लेकिन जांच के बिंदु स्पष्ट नहीं होने के कारण जांच की शुरुआत नहीं की गयी है. सिविल सर्जन ने डिस्ट्रक्टि मैनेजर से प्रपत्र की मांग की है. सीएस ने कहा कि स्वीकृत नर्सिंग होम की जांच कर वे जल्द ही उसकी रिपोर्ट डिस्ट्रक्टि मैनेजर को सौंप देंगे.ये नर्सिंग होम स्वीकृत किये गयेकृष्णा मेडिकल कॉलेज, सदर अस्पताल, सकरा रेफरल हॉस्पिटल, मिश्रा नर्सिंग होम, आयुष्मान नर्सिंग होम, बीएम ठाकुर नर्सिंग होम, अमल नर्सिंग होम, कैलास नर्सिंग होम, जीवन दीप हॉस्पिटल, प्रशांत हॉस्पिटल, केयर हॉस्पिटल, लीलावती हॉस्पिटल, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, राय नर्सिंग होम, मीनाक्षी मल्टी स्पेशलिटी, संजीवनी नर्सिंग होम.