एचएम के खिलाफ विद्यालय शिक्षा समिति लामबंद
मीनापुर. राजकीय मध्य विद्यालय मेथनापुर के प्रधानाध्यापक मो नवी के खिलाफ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पप्पू साह व सचिव गंगावती देवी ने एचएम पर धमकी का आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत बीइओ से की है. शिक्षा समिति के सदस्यों ने एचएम पर […]
मीनापुर. राजकीय मध्य विद्यालय मेथनापुर के प्रधानाध्यापक मो नवी के खिलाफ विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ने मोरचा खोल दिया है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष पप्पू साह व सचिव गंगावती देवी ने एचएम पर धमकी का आरोप लगाते हुए मामले की लिखित शिकायत बीइओ से की है. शिक्षा समिति के सदस्यों ने एचएम पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है. अध्यक्ष व सचिव को धमका कर चेक पर हस्ताक्षर करा लेने का आरोप भी लगा है. शिक्षा समिति गठन के बाद आज तक एक भी बैठक नहीं बुलायी गयी. समिति के सदस्यों ने मिड डे मिल के लिए बर्तन खरीदारी के लिए राशि निकासी के बावजूद आज तक इसकी खरीद नहीं हुई समेत कई आरोप लगाया है. एचएम पर कार्रवाई की मांग करते हुए इन लोगों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गयी, तो आंदोलन करेंगे. दूसरी ओर एचएम मो नबी ने तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया है.