डीएसओ ने आवदेक पर समझौते के लिए दबाव डाला !
शिकायतकर्ता ने जांच पदाधिकारी पर बयान दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप मोतीपुर. थाना क्षेत्र के झिंगहा के पीडीएस दुकानदार रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा पर मिट्टी मिला राशन देने व निर्धारित दर से ज्यादा मूल्य पर राशन देने के आरोपों की जिला आपूर्ति पदाधिकारी(डीएसओ)हरिनारायण पासवान ने की. आवेदक धीरज कुमार के शिकायत पर जांच करने पहुंचे […]
शिकायतकर्ता ने जांच पदाधिकारी पर बयान दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप मोतीपुर. थाना क्षेत्र के झिंगहा के पीडीएस दुकानदार रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा पर मिट्टी मिला राशन देने व निर्धारित दर से ज्यादा मूल्य पर राशन देने के आरोपों की जिला आपूर्ति पदाधिकारी(डीएसओ)हरिनारायण पासवान ने की. आवेदक धीरज कुमार के शिकायत पर जांच करने पहुंचे डीएसओ ने रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा व जनक भगत के दुकान की जांच की. साथ ही गोदाम से अनाज के सैंपल लिये. शिकायतकर्ता धीरज कुमार का आरोप है कि जांच के लिए पहुंचे डीएसओ ने उस पर पीडीएस दुकानदार से समझौता करने के लिए दबाव बनाया. जांच के दौरान पदाधिकारी ने उसका बयान दर्ज नहीं किया. जब वह अपनी बात रखना चाहा तो दुकानदार रामचंद्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उसे खदेड़ दिया. वहीं डीएसओ ने बताया कि जनक भगत के शिकायत पर जांच के लिए गये थे. धीरज के आवेदन पर जांच नहीं की गयी है. उसके आवेदन पर बाद में जांच की जायेगी़ जांच प्रतिवेदन डीएम को सौंपा जायेगा. गौरतलब हो कि धीरज कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा पर मिट्टी मिला राशन देने, निर्धारित मूल्य से ज्यादा लेेने व विरोध करने पर दुर्व्यवहार कर भगा देने का आरोप लगाया था.