प्रियदर्शनी शाही को विधान परिषद चुनाव में विजयी बनाने की अपील

मुरौल में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलनफोटो…………………….मुरौल. प्रखंड के पंचायत सरकार भवन परिसर में शुक्रवार को पंचायती राज मोरचा के तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन संपन्न हुआ. अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के संरक्षक कीर्ति नारायण प्रसाद व संचालन मुखिया सीता देवी ने की. इसमें मोरचा के उम्मीदवार प्रियदर्शनी शाही को विधान परिषद चुनाव में विजयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 10:03 PM

मुरौल में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलनफोटो…………………….मुरौल. प्रखंड के पंचायत सरकार भवन परिसर में शुक्रवार को पंचायती राज मोरचा के तत्वावधान में पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन संपन्न हुआ. अध्यक्षता प्रखंड मुखिया संघ के संरक्षक कीर्ति नारायण प्रसाद व संचालन मुखिया सीता देवी ने की. इसमें मोरचा के उम्मीदवार प्रियदर्शनी शाही को विधान परिषद चुनाव में विजयी बनाने की अपील की गयी. इस अवसर पर श्री शाही ने कहा कि चुनाव में सफलता के बाद पंचायत प्रतिनिधियों की समस्याओं का निदान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे. मौके पर महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता मोहन मुकुल, प्रदेश महासचिव उमेश महतो, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अवधेश शर्मा, पूर्व प्रमुख सुधांशु पांडेय, राम नवमी प्रसाद सिंह, उप प्रमुख उमानाथ साह, राजीव कुमार, देवेंद्र पासवान, रघुनाथ राम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version