द्वारिका नगर व नरौली की टीम ने जीता मैच
मुशहरी. केसी माउंट फोर्ट स्कूल दरधा बैकटपुर के परिसर में चल रहे टैलेंट सर्च टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए द्वारिका नगर की टीम 123 रन बनाया. जवाब में सुतिहारी की टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई. द्वारिकानगर के रितेश को मैन […]
मुशहरी. केसी माउंट फोर्ट स्कूल दरधा बैकटपुर के परिसर में चल रहे टैलेंट सर्च टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बल्लेबाजी करते हुए द्वारिका नगर की टीम 123 रन बनाया. जवाब में सुतिहारी की टीम 105 रन पर ही ढेर हो गई. द्वारिकानगर के रितेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच तें नरौली की टीम ने विशनपुर को 67 रनों से पराजित किया. नरौली के गेंदबाज को चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार वितरण स्कूल के निदेशक रजनी रंजन त्रिवेदी ने किया.