होटल के कमरे को कराया खाली

संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित मैरीगोल्ड होटल में तीन माह से एक ही कमरे में जमे एक व्यक्ति को होटल से हटाया गया. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से होटल का बिल जमा नहीं कर रहा था. वह दिन-रात कमरे में ही रहता था. वह एक अवकाश प्राप्त पाइलट था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:03 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित मैरीगोल्ड होटल में तीन माह से एक ही कमरे में जमे एक व्यक्ति को होटल से हटाया गया. बताया जाता है कि वह काफी दिनों से होटल का बिल जमा नहीं कर रहा था. वह दिन-रात कमरे में ही रहता था. वह एक अवकाश प्राप्त पाइलट था. होटल संचालक द्वारा कमरे का किराया मांगे जाने पर वह आज-कल की बात कर टाल देता था. इस बाबत होटल मैनेजर ने एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा को लिखित शिकायत की थी. इस बाबत एसएसपी के निर्देश पर ब्रह्मपुरा थाना के जमादार सुजीत कुमार सिंह को कमरा खाली कराने की जिम्मेवारी दी गयी. इसके बाद वह काफी मशक्कत के बाद होटल के कमरे को मुक्त ही नहीं कराया. बल्कि एक लाख नौ हजार रुपये के बकाया बिल को भी जाम कराया. बाइक चोर गया जेलमुजफ्फरपुर. ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूरन छपरा रोड नंबर तीन से अपाचे बाइक चोरी करते चोर मनीष कुमार शर्मा को स्थानीय लोगों ने गुरुवार की रात पकड़ लिया. इसके बाद उसकी धुनाई कर दी. फिर उसे ब्रह्मपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी हो कि जूरन छपरा निवासी सत्येंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र ललित ने पकड़े गये बाइक चोर के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि रात के साढ़े नौ बजे के करीब उनके कैंपस से एक चोर उनकी अपाचे बाइक बीआर 06 एजे 2553 चोरी कर भाग रहा था. उन्होंने देख लिया व हल्ला मचा दिया. इस पर स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए चोर को पकड़ लिया. इधर, पुलिस पूछताछ के बाद चोर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version