अजीजपुर कांड के चार आरोपियों की जमानत खारिज
संवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर उपद्रव कांड में जेल में बंद सरैया थाना क्षेत्र के चार आरोपियों की जमानत अर्जी को प्रभारी एसडीजेएम पश्चिमी विरेंद्र कुमार चौबे ने शुक्रवार को खारिज कर दिया. चारों आरोपी सरैया थाना क्षेत्र के मोहजम्मा निवासी राम चरित्र सहनी, विशुनदेव सहनी, साहेब सहनी व शिव सहनी जेल में बंद हैं. विदित हो कि […]
संवाददाता, मुजफ्फरपुरअजीजपुर उपद्रव कांड में जेल में बंद सरैया थाना क्षेत्र के चार आरोपियों की जमानत अर्जी को प्रभारी एसडीजेएम पश्चिमी विरेंद्र कुमार चौबे ने शुक्रवार को खारिज कर दिया. चारों आरोपी सरैया थाना क्षेत्र के मोहजम्मा निवासी राम चरित्र सहनी, विशुनदेव सहनी, साहेब सहनी व शिव सहनी जेल में बंद हैं. विदित हो कि अजीजपुर में उपद्रव फैलाने के आरोप में सरैया थानाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराये गये कांड संख्या 20/2015 में मोहजम्मा गांव में 26 जनवरी की देर रात आठ लोगों को पुलिस ने पकड़ा था. इसमें चार लोगों ने पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया और चार को प्रभारी एसडीजेएम के न्यायालय में पेश किया था. जहां न्यायालय ने सभी चारा आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था.