स्कूलों लगे सुरक्षा बल कैंप से छात्रों की पढ़ाई ठप

सरैया. अजीजपुर कांड के बीस दिन बाद विभिन्न स्कूलों में लगे सुरक्षा बल कैंप के कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह ठप है. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर में आरएएफ की दो टुकड़ी रह रही है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनीश कुमार ने बताया कि सभी क्लास रूम में अर्ध सैनिक बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:03 PM

सरैया. अजीजपुर कांड के बीस दिन बाद विभिन्न स्कूलों में लगे सुरक्षा बल कैंप के कारण छात्रों की पढ़ाई पूरी तरह ठप है. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अजीजपुर में आरएएफ की दो टुकड़ी रह रही है. इस संबंध में विद्यालय के प्रधान शिक्षक अनीश कुमार ने बताया कि सभी क्लास रूम में अर्ध सैनिक बल के जवान रह रहे हैं. शुक्रवार को सभी छात्र-छात्राओं को सूचना देकर बुलाया गया था. क्योंकि छात्रों के अभिभावकों के बैंक खाते का संधारण करना था. वहीं ठंड के कारण छात्र-छात्राओं को खुले में पढ़ाना मुश्किल हो रहा है. वहीं उमवि अजीतपुर व बहिलारा रूपनाथ में सुरक्षा बलों ने कैंप लगा रखा है. पीडि़तों राहत में मिले कपड़ों को फेंका अजीतपुर कांड के पीडि़तों का राहत के रूप में विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से मिले कपड़ों को लोगों ने फेंक दिया. लोगों का कहना है कि राहत में मिले अधिकतर कपड़े पुराने है. जो पहनने लायक नहीं है.

Next Article

Exit mobile version