सेल टैक्स विभाग ने जब्त किया ट्रक
मुजफ्फरपुर : बिना परमिट सामान ला रहे एक ट्रक को सेल टैक्स विभाग ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में जब्त किया. ट्रक पर परचून सामग्री लदी हुई थी. फिलहाल ट्रक को जब्त कर सामान का आकलन किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि कीमत के आकलन के बाद कर की राशि व पेनाल्टी वसूली जायेगी
मुजफ्फरपुर : बिना परमिट सामान ला रहे एक ट्रक को सेल टैक्स विभाग ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में जब्त किया. ट्रक पर परचून सामग्री लदी हुई थी. फिलहाल ट्रक को जब्त कर सामान का आकलन किया जा रहा है. अधिकारियों ने कहा कि कीमत के आकलन के बाद कर की राशि व पेनाल्टी वसूली जायेगी