सेल टैक्स ने जब्त किये सामान लदे आठ ट्रक
मुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में पकड़ा गया ट्रक, तीन गाडि़यों का सिलीगुड़ी के नाम था परमिटसुप्रीम फ्रेट कैरियर, बिहार कैरिंग कॉरपोरेशन, मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट की थी गाडि़यांवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में शनिवार को विभिन्न सामानों से लदे आठ ट्रकों को जब्त किया. इनमें से तीन ट्रकों पर सरसो तेल, […]
मुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में पकड़ा गया ट्रक, तीन गाडि़यों का सिलीगुड़ी के नाम था परमिटसुप्रीम फ्रेट कैरियर, बिहार कैरिंग कॉरपोरेशन, मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट की थी गाडि़यांवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : सेल टैक्स विभाग ने मुजफ्फरपुर मोतिहारी रोड में शनिवार को विभिन्न सामानों से लदे आठ ट्रकों को जब्त किया. इनमें से तीन ट्रकों पर सरसो तेल, एक ट्रक पर साबुन बनाने वाला तेल व चार गाडि़यों पर परचून की सामग्री थी. धावा दल के अधिकारियों ने कहा कि सरसो तेल का ट्रक का परमिट सिलीगुड़ी के नाम से था, लेकिन उसे बिहार में ही खाली किया जाना था. जबकि अन्य गाडि़यों के पास सामान का परमिट नहीं था. सभी ट्रक सुप्रीम फ्रेट कैरियर, बिहार कैरिंग कॉरपोरेशन व मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के थे. फिलहाल ट्रकों को जब्त कर विभाग ने उसे अपने अधीन कर लिया है. इन गाडि़यों में लदे सामान के आकलन के बाद कर व पेनाल्टी राशि का निर्धारण किया जायेगा.