बुनियादी विद्यालय के जिला इकाई का हुआ गठन
मुजफ्फरपुर . खुदीराम बोस स्मारक स्थल के परिसर में शनिवार को बुनियादी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने आमसभा का आयोजन किया. प्रमंडलीय अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से मुजफ्फरपुर जिला इकाई का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार (रा.बु.वि. रुपौली) को चुना गया. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार […]
मुजफ्फरपुर . खुदीराम बोस स्मारक स्थल के परिसर में शनिवार को बुनियादी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने आमसभा का आयोजन किया. प्रमंडलीय अध्यक्ष अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से मुजफ्फरपुर जिला इकाई का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद पर रजनीश कुमार (रा.बु.वि. रुपौली) को चुना गया. इसी तरह उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार (रा.बु.वि. दुबहा), मधु कुमारी (रा.बु.वि. बखरा), सचिव पद पर अजीत कुमार (रा.बु.वि. तुर्की), संयुक्त सचिव सुभाष कुमार (रा.बु.वि. खरौना), अशोक कुमार कुणाल (रा.बु.वि. बरियारपुर), कोषाध्यक्ष नरेश कुमार (रा.बु.वि. खरौना), उप कोषाध्यक्ष चंदेश्वर राम (रा.बु.वि. बखरा) व संगठन मंत्री प्रणव कुमार (रा.बु.वि. रेपुड़ा) को चुना गया.