मनियारी से चोरी बाइक सहित चोर धराया
मनियारी. थाना क्षेत्र के बलहिया से शुक्रवार की रात चोरी हुई बाइक पुलिस ने दस घंटे के अंदर शनिवार को बरामद कर दो चोर जीजा-साले को भी गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के संजीव कुमार फलदान में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यहां बलहिया आये थे. जहां रिश्तेदार अशोक कुमार […]
मनियारी. थाना क्षेत्र के बलहिया से शुक्रवार की रात चोरी हुई बाइक पुलिस ने दस घंटे के अंदर शनिवार को बरामद कर दो चोर जीजा-साले को भी गिरफ्तार कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरा थाना क्षेत्र के संजीव कुमार फलदान में शामिल होने अपने रिश्तेदार के यहां बलहिया आये थे. जहां रिश्तेदार अशोक कुमार के दरवाजे शुक्रवार की रात बाइक चोरी हो गयी. बाइक चोरी की सूचना मिलने पर मनियारी पुलिस ने शक के आधार पर थाना क्षेत्र के मधौल निवासी रामू सहनी उर्फ पलटन को गिरफ्तार किया. पूछताछ के आधार पर पुलिस ने पलटन के जीजा कुढ़नी थाना क्षेत्र के बछवन निवासी भोला सहनी को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.