सकरा उप प्रमुख से छात्रवृत्ति राशि में कटौती की शिकायत
सकरा. प्रखंड के लक्ष्मीपुर स्थित मवि के एचएम द्वारा छात्रवृत्ति राशि में कटौती की शिकायत शनिवार को उप प्रमुख हसन नसीर से की गई. शिकायत के आलोक में उप प्रमुख ने एचएम को फटकार लगाते हुए राशि वापस करने की हिदायत दी. इस संबंध में एचएम संजय कुमार ने उप प्रमुख को बताया कि कम […]
सकरा. प्रखंड के लक्ष्मीपुर स्थित मवि के एचएम द्वारा छात्रवृत्ति राशि में कटौती की शिकायत शनिवार को उप प्रमुख हसन नसीर से की गई. शिकायत के आलोक में उप प्रमुख ने एचएम को फटकार लगाते हुए राशि वापस करने की हिदायत दी. इस संबंध में एचएम संजय कुमार ने उप प्रमुख को बताया कि कम राशि आवंटित होने के कारण कटौती की गयी है. हालांकि प्रमुख की पहल पर छात्रों को राशि लौटा दी गई. प्रखंड मुख्यालय में ही रहेंगे अधिकारी सकरा. डीएम अनुपम कुमार ने बीडीओ, सीओ व सीडीपीओ को प्रखंड मुख्यालय स्थित आवास में रहकर विधि व्यवस्था संबंधित मामलों का निबटारा करने को कहा है. साथ ही इन अधिकारियों को वीडियो कंफ्रेंसिंग के माध्यम से डीडीसी बात कर विस्तृत जानकारी देनी होगी. ज्ञात हो कि सभी अधिकारी जिला मुख्यालय में ही रहते हैं. सकरा में शांति समिति गठित करने का निर्देशसकरा. डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्रा ने सभी पंचायतों में तीन दिनों के अंदर शांति समिति गठित करने का निर्देश बीडीओ कुमुद कुमार को दिया है. सकरा में 14 से 28 तक पेंशन राशि का वितररणसकरा. बीडीओ कुमुद कुमार ने बताया कि सभी पंचायतों में 14 से 28 फरवरी तक पेंशन राशि शिविर में वितरित की जायेगी.