हथौड़ी में परियोजना कर्मी का विरोध
हथौड़ी. आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए पोषक क्षेत्र का निर्धारण करने पहुंचे बाल विकास परियोजना कर्मी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सहिलारामपुर पंचायत के वार्ड तीन के लोगों को कहना था कि इस वार्ड के लिए सविका की बहाली होनी है. जबकि वार्ड दो के एक आवेदिक के प्रभाव में गलत […]
हथौड़ी. आंगनबाड़ी सेविका की बहाली के लिए पोषक क्षेत्र का निर्धारण करने पहुंचे बाल विकास परियोजना कर्मी को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. सहिलारामपुर पंचायत के वार्ड तीन के लोगों को कहना था कि इस वार्ड के लिए सविका की बहाली होनी है. जबकि वार्ड दो के एक आवेदिक के प्रभाव में गलत तरीके से क्षेत्र निर्धारित की जा रही है. इस संबंध में सीडीपीओ ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. यदि कहीं पोषक क्षेत्र का विवाद होगा तो वहां बहाली रद्द कर दी जायेगी.