बच्चों की कलात्मक प्रतिभा देख मुग्ध हुए दर्शक
फोटो दीपक 33वीणा कंसर्ट क्लब की महिला सदस्यों की ओर से कार्यक्रम का आयोजनबच्चों के अलावा उनकी मम्मी ने भी प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वीणा कंसर्ट क्लब की महिला सदस्यों की ओर से शनिवार को वीणा कंसर्ट ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए नृत्य, […]
फोटो दीपक 33वीणा कंसर्ट क्लब की महिला सदस्यों की ओर से कार्यक्रम का आयोजनबच्चों के अलावा उनकी मम्मी ने भी प्रतियोगिताओं में लिया हिस्सावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : वीणा कंसर्ट क्लब की महिला सदस्यों की ओर से शनिवार को वीणा कंसर्ट ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए नृत्य, फैंसी ड्रेस सहित बच्चों की मां के लिए मम्मी नंबर वन की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. बच्चों ने फिल्मी गीतों पर डांस प्रस्तुत कर श्रोताओं की तालियां बटोरी. फैंसी ड्रेस में भी विभिन्न परिधानों में बच्चों ने लोगों का मन मोहा. इसके अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न चित्रों से लोगांे को आकर्षित किया. इस मौके पर डांस ग्रुप ए में अन्नेसा पालिख प्रथम, मोनाली दास द्वितीय, सुरभि राय तृतीय, ग्र्रुप बी में अंकिता घोष प्रथम, फैंसी ड्रेस में तनिष्का प्रथम, आशा दास द्वितीय व सवर्ण दीप तृतीय स्थान पर रहे. जबकि नंबर वन मम्मी की प्रतियोगिता में क्विज जीत कर श्रावणी तालुकदार प्रथम स्थान पर रही. सभी विजेताओं को वीणां कंसर्ट की ओर से पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के आयोजन में कृष्णा बोस, शिखा मजूमदार,श्रावणी, मनीषा दत्ता, क्लब के सचिव पीके मित्रा, एएन बोस, केके गुहा, अर्णव पाल, अमरनाथ चटर्जीका सक्रिय योगदान रहा.