राणी सती मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा पांच से, तैयारी पूरी

मुजफ्फरपुर: राणी सती मंदिर में 5 से 11 अगस्त तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार में पहली बार कथा वाचन के लिए आ रहे श्रीधाम वृंदावन के जगद्गुरु द्बाराचार्य श्री मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा सुनने के लिए लोग उत्साहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2013 8:04 AM

मुजफ्फरपुर: राणी सती मंदिर में 5 से 11 अगस्त तक चलने वाले श्रीमद् भागवत कथा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. बिहार में पहली बार कथा वाचन के लिए आ रहे श्रीधाम वृंदावन के जगद्गुरु द्बाराचार्य श्री मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज के श्रीमुख से भागवत कथा सुनने के लिए लोग उत्साहित हैं. श्रीमद् भागवत् कथा प्रेम यज्ञ समिति ने सफलता पूर्वक समारोह को संचालित करने के लिए 11 संरक्षक व 50 कार्यकारिणी का गठन किया है. पंडाल, बिजली, स्टेज, माइक व वाहन की व्यवस्था के लिए कई कमेटियां बनायी गयी है.

समिति ने पहली बार कथा का रसपान करने वाले श्रद्धालुओं को बतौर प्रसाद गीताप्रेस की धार्मिक व शिक्षाप्रद पुस्तकें बांटने की घोषणा की है. इस बाबत कथा यज्ञ के संयोजक रमेश टिकमानी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि उनके पिता बिहारी लाल टिकमानी की बहुत दिनों से इच्छा थी कि शहर में राजेंद्र दास जी महाराज का कथा वाचन हो. इसके लिए महाराज से कई बार अनुरोध भी किया गया था. उन्होंने भक्तों की इच्छा का ख्याल रखते हुए सावन मास में कथावाचन करने का आग्रह स्वीकार कर लिया.

कथा के मुख्य यजमान बाबा गरीबनाथ होंगे. कथा के आयोजन के लिए मुरारी बापू ने भी समिति को आशीर्वाद दिया है. प्रेस वार्ता में पवन ढंढारिया, महेंद्र तुलस्यान, नवल सुरेका, श्रीराम बंका, श्यामजी भीमसेरिया, श्याम पोद्दार, दीपक पोद्दार, अरुण पोद्दार, बद्री विशाल टिकमानी, कैलाश नाथ भरतीया, कृष्ण मुरारी भरतीया, ऋषि अग्रवाल, सुमित चमड़िया, उर्मिला बंका, गोविंद केजरीवाल, कैलाश ढंढारिया, अंबिका ढंढारिया, कृष्ण मुरारी भरतीया व हरीश जिंदल मुख्य तौर पर मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version