छितरा के युवक की राजेपुर मे हत्या

मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के छितरा गांव के देवचरण महतो के पुत्र उदय महतो (25) की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई. उसका शव शनिवार की सुबह राजेपुर थाना क्षेत्र के झीटकिहयां स्थित मध्य विद्यालय के समीप से बरामद किया गया है. चौकीदार की सुचना पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. छितरा गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 10:03 PM

मीनापुर. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के छितरा गांव के देवचरण महतो के पुत्र उदय महतो (25) की रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी गई. उसका शव शनिवार की सुबह राजेपुर थाना क्षेत्र के झीटकिहयां स्थित मध्य विद्यालय के समीप से बरामद किया गया है. चौकीदार की सुचना पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. छितरा गांव के देवचरण महतो ने अपने पुत्र की शव का शिनाख्त कर लिया. मृतक के शरीर व पीठ पर जख्म के निशान पाये गये है. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा है. पैगंबरपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मथुरा प्रसाद चौधरीबताते है कि राजनितिक प्रतिशोध मे उदय की हत्या की गयी है. पैक्स चुनाव के बाद से ही वह कुछ लोगो के निशाने पर था. उदय का दाह संस्कार बिना पोस्टमॉर्टम के कर दिया गया. राजनीतिक दवाब मे पुलिस मामले को रफा दफा करने मे जुटी है.

Next Article

Exit mobile version